iPhone 17 Pro Max price in India प्रो मैक्स में मिल सकते हैं 48MP के तीन कैमरे, जानें कीमत

iPhone 17 Pro Max price in India: एप्पल हर साल अपने नए आईफोन से टेक मार्केट में हलचल मचाता है और इस बार सबकी नजरें iPhone 17 सीरीज पर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे सितंबर 2025 में लॉन्च कर सकती है और इस बार चार मॉडल पेश होंगे – iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max। कहा जा रहा है कि इस सीरीज में डिजाइन से लेकर कैमरा तक बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

सबसे पतला iPhone होगा Air मॉडल

रिपोर्ट्स का दावा है कि iPhone 17 Air कंपनी का अब तक का सबसे स्लिम फोन हो सकता है, जिसकी मोटाई सिर्फ 5mm से 6.25mm के बीच होगी। इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो iPhone 17 से बड़ा लेकिन Pro Max से छोटा होगा। वहीं iPhone 17 का लुक काफी हद तक iPhone 16 जैसा हो सकता है।

डिस्प्ले और डिजाइन में बदलाव

चारों मॉडल्स में 120Hz ProMotion डिस्प्ले और Always-on Display फीचर दिया जा सकता है। कैमरा लेआउट को लेकर भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। प्रो मॉडल्स में स्क्वायर बम्प की जगह नया रेक्टेंगुलर कैमरा बार मिल सकता है। iPhone 17 Air में सिंगल रियर कैमरा दिया जा सकता है, जबकि Pro Max में 6.9 इंच का सबसे बड़ा डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।

नया चिप और रैम ऑप्शन

iPhone 17 और iPhone 17 Air में Apple का नया A19 चिप मिल सकता है। वहीं Pro और Pro Max मॉडल्स ज्यादा पावरफुल A19 Pro चिप के साथ आ सकते हैं। बेस मॉडल्स में 8GB रैम और Pro मॉडल्स में 12GB रैम मिलने की संभावना है।

कैमरे में होगा बड़ा अपग्रेड

इस बार कैमरे में सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। iPhone 17 Pro और Pro Max में तीन 48MP कैमरे दिए जा सकते हैं जिनमें नया 85mm टेलीफोटो लेंस भी शामिल होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो यह पहला iPhone होगा जो तीन 48MP कैमरे और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आएगा। वहीं रेगुलर iPhone 17 में पिछली सीरीज जैसा कैमरा सेटअप रह सकता है। Air मॉडल में एक 48MP का कैमरा दिया जा सकता है। सभी मॉडल्स में 24MP का नया फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है।

लॉन्च डेट और संभावित कीमत

अंदाजा लगाया जा रहा है कि iPhone 17 सीरीज 11 से 13 सितंबर 2025 के बीच पेश होगी। iPhone 17 की शुरुआती कीमत करीब ₹89,900, iPhone 17 Air की ₹99,900, iPhone 17 Pro की ₹1,39,900 और iPhone 17 Pro Max की कीमत करीब ₹1,64,900 हो सकती है। हालांकि इंटरनेशनल मार्केट में कीमत और भी ज्यादा हो सकती है।

Leave a Comment